
तरक्की-लाभ के लिए नवरात्र में राशि अनुसार करें ये उपाय (Upay For Navratri 2018)
मेष- चन्दन का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को रसमलाई चढ़ाएं.
वृष- नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं, तरक्की के लिए मां को गुड़ चढ़ाएं.
मिथुन- दही-हल्दी का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को लडडू चढ़ाएं.
कर्क- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को तिल के लडडू चढ़ाएं.
सिंह- काजल का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को पंच मेवा चढ़ाएं.
कन्या- हल्दी का तिलक लगा कर तरक्की के लिए मां को दूध केला चढ़ाएं.
तुला- दही चावल का तिलक लगाकर तरक्की के लिए मां को गुड़ की खीर चढ़ाएं.
वृश्चिक- लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को मखाने चढ़ाएं.
धनु- दही-दूर्वा घास का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को काजू बर्फी चढ़ाएं.
मकर- चावल पीसकर तिलक लगाएं और तरक्की के लिए माँ को मख्खन मिश्री चढ़ाएं.
कुम्भ- नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं, तरक्की के लिए मां को शहद चढ़ाएं.
मीन- दही हल्दी का तिलक लगाएं और तरक्की के लिए मां को बताशे चढ़ाएं.