
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. शुक्रवार शाम को कैबिनेट मीटिंग हुई. इसमें सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार, संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरू होगा. बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. 4 जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा.सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर की भूमिका में मेनका गांधी हो सकती हैं.