परोपकार निःस्वार्थ भावना से करना मानव सेवा है  --- सजन बंसल ।
कोलकाता महानगर के समाजसेवी सजन बंसल ने झारखंड के विधायक नारायण दास के निवेदन पर वर्तमान लॉक डाउन परिस्थिति में झारखंड से कोलकाता आये 15 परिवारों को भोजन, राशन की सुविधा उपलब्ध कराई है । सजन बंसल के मार्गदर्शन में श्यो बाई बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के अंतर्गत दुम्मा, देवघर एवं समीपवर्ती ग्रामीण अंचल के 100 एकल विद्यालय सहित जरूरतमंद नागरिकों में 10 हजार 251 मास्क वितरित किये । सजन बंसल ने कहा परोपकार निःस्वार्थ भावना से करना मानव सेवा है । ट्रस्टी सुभाष मुरारका ने बताया कि रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर, कन्या - महिलाओं के लिये  सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, एकल ऑन व्हील के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटीसीयन प्रशिक्षण, जैविक (ऑर्गेनिक) कृषि प्रशिक्षण एवं सामाजिक सेवाकार्यों का संचालन  ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है । राजीव बजाज, रंजन शर्मा, सुमन झा एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।