हावड़ा सिटी पुलिस ने कंटेंमेंट कैमारिडियर नामक एक सोशल मीडिया पर प्रोग्राम शुरू किया है। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी हेडक्वार्टर्स प्रियम्ब्रत राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर जाकर कोई भी वृद्ध व भगवान के दर्शन करनेवाले हावड़ा सिटी पुलिस के पेज पर जाकर लाइव दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान बेलूड़मठ में होनेवाले सांध्य आरती, गंगाआरती कर सकेंगे ताकि उनके मन को भी शांति मिले। वे अनुभव कर सके कि वे लोग मंदिर में ही है।रविवार की शाम बड़ो मां शीतला के मंदिर से आरती को लाइव किया गया। इससे लोग घर बैठे ही लाइव मां शीतला के आरती के दर्शन कर पाये।लोग घर बैठे ही ड्रोन के जरिये लोग सोशल मीडिया पर लाइव बी. गार्डन एवं हावड़ा ब्रिज को देख पायेंगे। इसके साथ ही हावड़ा पुलिस ने लोगों के मनोरंजन के लिए भी लाइव लाइट व म्यूजिकल शो करवायेगी।